Monday 11 May 2015

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Always Remember

Sunday 10 May 2015

Amma

रूपध्यान


क्योंकि उपासना मनको करनी है इसलिये नं . 1- रूपध्यान ! और दूसरी चीज़ जो सामने लाई गयी वह है सेवा वासना बढ़ाना ! मैंने आप लोगों को बताया था न कि जो दिव्य प्रेम गुरु के द्वारा मिलेगा उस प्रेम से सेवा मिलेगी ! तो अंतिम लक्ष्य सेवा है ! इसलिये अभी से सेवा की वासना बढ़ाना है ! अब भगवान् जब तक प्राप्त नहीं हैं गुरु सेवा बढ़ाना है , वह भावना , वासना वह इच्छा बढ़ाना है ! अपनी शक्ति के अनुसार वह सेवा भावना गुरु के प्रति हुई , भगवान के प्रति वाला फल देती है ! और फिर वह वासना साधना करते - करते जब भगवत प्राप्ति कराती है तो सेवा में उसका बहुत बड़ा उपयोग स्वाभाविक रूप से हो जाता है ! इसलिये दो बांते ध्यान रखनी हैं - मन से रूपध्यान और सेवा वासना बढ़ाना ! 

Bhakti

रो कर मांगो


रो कर मांगो | मैं दे दूंगा ठीक ठीक माँगो | इठला के नहीं | जैसे मंदिरों में कहते हो 'त्वमेव माता च पिता त्वमेव बंधु: च सखा त्वमेव' | ऐसे नहीं चलेगा | शब्द ज्ञान में भगवान् नहीं पड़ते संसार वाले पड़ते है | मीठी मीठी बात किया संसार में किसी से | हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं, तुम्हारे बिना मर जायेंगें, ज़हर खा लेंगे, खोपडा खा लेंगे | ये सब तो संसार में चल जाएगा, भगवान् के यहाँ नहीं चलेगा |

Always Remember

युगलवर, झूलें कुंज मझार


युगलवर, झूलें कुंज मझार |
श्री वृषभानुदुलारी प्यारी, प्रियतम नंदकुमार |
बह्यो जात रस – सुधा – माधुरी, छवि - निधि – सिंधु अपार |
मृदु मुसकात, झूमि झुकि झूलत, जनु दोउ रूप सिँगार |
बिनु वानी बतरात परस्पर, दुहुँन दृगन दृग डार |
कहि न जात बड़भाग विटप को, बड़भागिनि वह डार | 
जो निज गल बंधन दै झुलवति, युगल – नवल – सरकार |
होत मगन दोउ यमुना जल बिच, निज प्रतिबिंब निहार |
लली लाल के या झूलन पर, हम ‘कृपाल’ बलिहार ||

भावार्थ - लाड़िली – लाल युगल – सरकार झूला झूल रहे हैं | श्री वृषभानु की बेटी एवं नंद के लाल दोनों ही दिव्य प्रेमरस के अमृत को बरसा रहे हैं | दोनों मधुर मुस्कान के साथ झूमते हुए झुक – झुककर झूल रहे हैं, मानो रूप और श्रृंगार साक्षात् स्वरूप धारण करके आये हों | बिना वाणी के ही आँखों – में – आँखें डालकर संकेत से ही परस्पर बातें करते हैं | उस वृक्ष एवं उस डाली के भाग्य की सराहना भला कौन कर सकता है जो अपने गले में फाँसी डालकर प्रिया – प्रियतम को झुला रही हैं | दोनों ही झूलते हुए यमुना के जल में परस्पर अपनी – अपनी परछाई देखकर अत्यन्त ही आनन्द – विभोर हो रहे हैं | ‘श्री कृपालु जी’ कहते हैं कि लाड़िली लाल की इस मधुर झूला – लीला की मैं बार – बार बलैया लेता हूँ | 

Guru Kripa


Happy Mother's Day

Happy Mother's Day

Happy Mother's Day

Happy Mother's Day

शरणागति


साधक का प्रश्न - शरणागति का क्या अर्थ है ?
श्री महाराजजी द्वारा उत्तर - हमें भगवान् की शरणागति करनी है शरणागति का मतलब है कुछ न करना लेकिन अनादिकाल से हम सब कुछ करने के अभ्यस्त है ― इसलिये कुछ न करने की अवस्था पर आने के लिये हमे बहुत कुछ करना है इसी का नाम साधना है । जो भगवान् का दर्शन आदि मिलता है वह सब उसी की शक्ति ही से मिलता है ।

जीव कृष्ण नित्य दास गोविन्द राधे ।
यही तत्वज्ञान निज बुद्धि में बिठा दे ।।

Saturday 9 May 2015

गुरु कृपाI


हे प्रभु ! मैं तो सदा से ही माया से भ्रमित होकर आपसे विमुख होकर संसार में भटकता रहा। गुरु कृपाI  से मेरी मोह निद्रा टूटी। उनके इस उपकार के बदले में मैं कंगाल भला कौन सी वस्तु उन्हें अर्पित कर सकता हूँ। क्योंकि गुरु के द्वारा दिये गये ज्ञान के उस शब्द के बदले सम्पूर्ण विश्व की सम्पति भी उन्हें सौंप दी जाय तो भी ज्ञान का मूल्य नहीं चुकाया जा सकता। ज्ञान दिव्य है और सांसारिक पदार्थ मायिक हैं।

--------जगद्गुरु श्री कृपालु महाप्रभु ।

Rare pictures of Shri Maharajji

Path to success








रूपध्यान


देखिये , दो बात पर जोर दिया जा रहा है ! एक तो इष्टदेव का ध्यान , क्योंकि उपासना मनको करनी है इसलिये नं . 1- रूपध्यान ! और दूसरी चीज़ जो सामने लाई गयी वह है सेवा वासना बढ़ाना ! मैंने आप लोगों को बताया था न कि जो दिव्य प्रेम गुरु के द्वारा मिलेगा उस प्रेम से सेवा मिलेगी ! तो अंतिम लक्ष्य सेवा है ! इसलिये अभी से सेवा की वासना बढ़ाना है ! अब भगवान् जब तक प्राप्त नहीं हैं गुरु सेवा बढ़ाना है , वह भावना , वासना वह इच्छा बढ़ाना है ! अपनी शक्ति के अनुसार वह सेवा भावना गुरु के प्रति हुई , भगवान के प्रति वाला फल देती है ! और फिर वह वासना साधना करते - करते जब भगवत प्राप्ति कराती है तो सेवा में उसका बहुत बड़ा उपयोग स्वाभाविक रूप से हो जाता है ! इसलिये दो बांते ध्यान रखनी हैं - मन से रूपध्यान और सेवा वासना बढ़ाना ! 

--श्री महाराजजी

Friday 1 May 2015

ये संसार सारहीन है


देखिये , दो बात पर जोर दिया जा रहा है ! ये संसार सारहीन है इसमें इतना ही सार है कि मानव शरीर पा कर हरि एवं गुरु से सच्चा प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो जाय।

.......श्री महाराज जी।

सार सारहीन है


ये संसार सारहीन है इसमें इतना ही सार है कि मानव शरीर पा कर हरि एवं गुरु से सच्चा प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो जाय।

.......श्री महाराज जी।

Top Ten Indications of God's Grace

 
Top 10 ways for you to know that God loves you and that you are special in His eyes:
 
10. You have food to eat and a roof over your head.
9. You have clean water to drink.
8. You can enjoy the pitter patter of rain.
7. You can see the colors God has created in the sky, trees and flowers.
6. You had a reason to smile today.
5. You have been taught by wonderful teachers and mentors.
4. A child gave you a big smile.
3. You had an opportunity to choose between 'right' and 'wrong' today.
2. You live in a peaceful country.
1. You were fortunate enough to remember God today.

Shyama Shyam Geet


पहले लगाओ बार बार मन श्यामा |
फिर आपु लगने लगेगा कह बामा || ६७ ||

साधनावस्था में बार-बार मन को अपनी आराध्या श्रीराधा में लगाना होगा, पश्चात भावभक्ति की अवस्था पर स्वयं लगने लगेगा |

श्यामा श्याम गीत - 67
-जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज।